Tuesday, January 31, 2017

अनुशासन
बंदिश
संस्कार
प्रतिबन्ध
परंपरा
वफ़ा
सोच
कर्म
संचालन
धर्म
संयोग
शिक्षण
प्रशिक्षण
सभी एक साथ देखोगे समझोगे तो एहि ही "जिंदगी"
नसीब से जिंदगी मिलती है
हम सभी अपनी जिंदगी बनाने के लिए हमेशा दुसरो को कोसते रहते है
यही कोसना अपनी ही जिंदगी को बेकार बनाता है     

Sunday, January 29, 2017

चोरी चोरी करना
चोरी करके पकडे जाना
चोरी करने के बाद कुछ दिन कुछ साल बाद पकडे जाना
चोरी करने के बाद पकडे जाने के बाद कोर्ट तक केस जाना
केस चलना साक्षीदार मिलना
बाद में सजा होना
इसमें साक्षीदार से पुलिस वकील को मैनेज करके कोर्ट से जाने के पहले या बादमे छूट जा सकते है

..... यह तो हो गया रूटीन

लेकिन चोरी करने बाद केस भी ना होना पकडे भी नहीं जाना
इसलिए अच्छे तकदीर का होना जरूरी है
यह नसीब कहलाता है
नसीब

और कुछ ना करके भी केस होना से सजा होना ये भी हो सकता है
उसको भी तकदीर की थप्पड़ बोलते है


Tuesday, January 24, 2017

सभी मेंबर्स को प्रजासत्ताक दिन की हार्दिक शुभकामना
नॉट: मुन्सिपलिटी की तरफ से आनेवाला पानी अत्यंत कम आ रहा है. ज्यादातर पानी टैंकर से ही आ रहा है, किसीके रिक्वेस्ट के बाद पानी छोड़ दिया जाता था उसकी वजह से दूसरे दिन सबेरे अनेक मेम्बरो को पानी कम मिलता था या लेट मिल रहा था. रिक्वेस्ट पानी छोड़कर कभी आधा फूट कम होने के बाद भी पूरा टैंकर मंगवाना पड़ रहा है और उसके वजह से टैंकरो की संख्या बहुत बढ़ गयी है  सबेरे जो पानी छोड़ने का शेड्यूल है उसमे काफी दिक्कते आ रही है  उसी वजह से  प्रशासकीय कमिटी खेद के साथ सूचित करती है  दोपहर के बाद रिक्वेस्ट से  छोड़े जानेवाला पानी बंद किया जायेगा.





अनेक मेंबर मैनटेनेंस कई महीनो से न भरकर भी वॉचमैन को गालीगलोच करते है.
 कृपया ध्यान रखे की सभ्यो की सोसाइटी में रहते हो. गली गलोच का प्रयोग करना ही है तो सोसाइटी में अभद्रता एवं झोपड़पट्टी में से आनेकी निशानी बताता है.
सबेरे आनेवाले पानी का सदउपयोग करे योग्य स्टोरेज का इंतजाम करे
शक्यतो भारतीय शैली का टॉयलेट का प्रयोग करे
कपडे धोने के बाद के फेके फेके जानेवाला पानी उचित काम में लाने का प्रयास  करे.
  

Sunday, January 22, 2017

सिध्दु के पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ऐसी पार्टी हो गई जिसमें
पहले कम से कम बोलने वाला भी सरदार। ... काम से ज्यादा बोलना वाला एक सरदारजी   था

अभी है  बोलने वाला भी सरदार
जिसको जैसा चाहे  वैसे
जिस भाषा में चाहे वैसा जवाब देनेवाला
सरदार मिला है। .....

क्रिकेट की अनगिनत पारियोमे सिद्धू शामिल हुवे है  जिसके साथ थे उसको उचाई पे पंहुचा दिया
सचिन से लेकर कपिल  तक 😜😜
लेकिन असलियत ये है की जिसके साथ सिद्धू थे
फीर कपिल देव से कपिल शर्मा तक
सभी तारे बन गए
सितारे बन गए
नोटों से लेकर वोटो तक 
अभी कांग्रेस का नंबर है 
दुआ और बददुआ का हमारी जिंदगी में बहुत बड़ा रोल है ।
कर्म आचरण का रोल भी होता है

लेकिन सब से बड़ा नसीब होता है 
कई गुनाह करनेवाले राज्यकर्ता बन सकते है और उनके नसीब में पकडे जाना भी लिखा नहीं होता तो हजारो कत्तल आम करने बावजूद लोग उसने पूज्यनीय मान लेते है 
हर एक की बात नसीब पे अटकती है 
भगतसिंह अंग्रेजो के लिए आतंकवादी थे लेकिन हिंदुस्तानी लोगो के लिए स्वतंत्रता सेनानी 
सब से बड़ा नसीब होता है
सुविख्यात होना और कुविख्यात होना दोनों का नसीब में लिखा होना जरूरी है  

Thursday, January 19, 2017

बिजली रेट आधी, पानी फ्री, 10/- में खाना - षड़यंत्र है- 
साबजी  आप भी करो ना ऐसा षड़यंत्र कमसे कम आपकी पार्टी की सरकार है उन में से केवल एक राज्य  .....केवल एक राज्य में तो भी। ...  ५६ इंची हो तो देश में करके बताओ तो  

Wednesday, January 18, 2017

द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा क्यों माँगा था ??
आधार कार्ड से उसके अंगूठा का दुरूपयोग ना हो इसीलिए
समझे
कैसे हिस्ट्री रिपीट होती है

"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है 
"किस्मत" महलों में राज करती है!!
"गुड़ सेन्स ऑफ़ हुमर" टीवी पर करोडो कमाता है.
 एक बात तो अच्छी हुवी १३ सालो से सफ़ेद पॉश नकबो में लूटेरो की टोली की रोटी दाना पानी बहाना। .... सब कुछ बंद हुवा।
बेचारे हिरन के किंमत में चुकाने की किम्मत में  "लंका लूट लिए"   बकरा मिले तो ऐसा। .....वरना ना मिले
कुछ चन्द नगीनो के अच्छे दिन समाप्त 

Sunday, January 15, 2017

जमाना अब कितना भी डिजिटल हो जाये लेकिन
ये तलवे चाटने की कला कभी विलुप्त नही होगी।
चापलूस खुशमस्करे चमचे दाहिने हाथ बाये हाथ 
कुत्ते का मौसेरे भाई, बिल्ली के सगी मौसी ऐसे बताने 
वाली 
कोम्ब 
कभी भी 
मरेगी नहीं 

इनका  कभी भी अंत नहीं होंगा    
सुप्रभात 
नोट कीजिये 
क्या मंत्रालय  की वास्तु वास्तुशास्त्र अनुसार बनायीं गयी ? 

वह तो ऐसी वास्तु है जहा करोडो  देनेवाला भी मिन्नतें करता है 
और करोडो लेने वाला भी मोनोपोली की बात करता है 
हर रोज  हजारो लाखो करोडो की लेन  देन  होती है 
लाखो के गफले करके सभी "सज्जन (?)  और सज्जन बनाकर घर जाते है   
  
कभी बिल गेट्स ने श्री यन्त्र की प्रतिस्थापना की थी ? 
क्या वारेन बूफ्फेट  ने कभी अपनी वास्तु को वास्तु शास्त्र ने अनुसार कभी बनाया था??
क्या कभी कुंडली के अनुसार अच्छा या बुरा समय का आकलन किया था ?? 
फीर भी वोह दुनिया सबसे अमीर आदमी बन ही गए ..............
थोड़े टूक में बोलना .....
एक ऐसी चीज़े है है वोह वास्तु कुंडली 
सबसे छोड़कर है ....
उसको कहते है 
नसीब ....
तकदीर ......
लक .....
वोह अल्लाद्दीन का चिराग जैसा सबको नहीं मिलाता ....
कुछ चन्द  गिने चुने नेता अधिकारी लोगो को अवश्य मिलता है ....
जिनको जेलों में होना चाहिए वो  मंत्री बनकर बैठ जाते  हैं ......केवल नसीब के कारण 

पूरा ज्ञान। ....... अपने अपने नसीब की बाते है  
हर कोई अपने अपने नसीब की बदौलत जीवन जीता है 
सुप्रभात  गुड मॉर्निंग
राजीव बोकरिया 
बॉर्डर पे जवान कैसे खड़े रहते है
कैसे कैसी दाल खाते है
आप बैंक के लाइन में खड़े नहीं हो सकते ??
पेट्रोल के भाव बढ़ोत्तरी हजम नहीं करते क्या ??
अगर पेट्रोल के भाव १३० डॉलर वाला ४० पे आने के बाद भारतीय मार्किट में भी उसका इफ़ेक्ट दिया जाता तो रिलायंस के शेयर के भाव धड़ाम से निचे आते और बैंक के कर्जे जो मुकेश अम्बानी को दिए है उनका हाल क्या होता वो सोच कैसे होता ??

Friday, January 13, 2017



मकर संक्रांतीच्या सर्वाना शुभेच्छा …. तीळ गूळ घ्या आणि फक्त गोड फ़क्त डॉक्टरच्या सल्ल्याने खा  ... गोड बोलण्यासाठी कुणाची परमिशन आवश्यक नहीं  .....केवल इच्छाशक्ति पाहिजे .....आणि गोड गोड राहा ...गोड गोड वागा ....गोड गोड वागवा
केवल आजच नहीं तर रोजच......  
www.facebook.com/bokaariya

wish u happy makar sankrant lohdi and pongal

www.facebook.com/rajivbokariya

मकर सक्रांति
लोहड़ी
पोंगल
की हार्दिक शुभकामना

www.twitter.com/bokaariya

rajiv bokariya
bokaariya@gmail.com



Wednesday, January 11, 2017

देशभक्त बैंक की लाइनों में शहीद हो गए और 
देशद्रोही सीमा पर अच्छा खाना मांग रहा है!
और भोंदू स्वामी जनता को बेवखूफ़ समझकर 
सत्ता का स्वाद ले रहे है
मलीदा खा रहे है 
तीस हजार रुपये वाली सब्जी  
काजू की रोटी 
लाखो का सूट 
लाखो का पेन
मेक इन इंडिया का पुरस्कार करनेवाले मेड इन ऑस्ट्रेलिया का पानी के लिए आम जनता के करोडो उड़ा रहे है 
जुमला स्वामी भोंदू स्वामी 
के लाखो उल्लू या भक्त  ....जो चाहे बोल लो 
वाह वाह कर रहे है 
ओनली हाईड बात शो ब्राइट  
जय हिन्द 

  

Tuesday, January 10, 2017

शनि धनु राशि में जानेवाला है
अनेक पंडितो की रोजगार हमी योजना "साढेसाती" के उपाय शांति जाप तप के लिए  नए ग्राहक मुबारक हो  
क्या धोनी ने जैसे कप्तानी छोड़ी वैसे  कोई नेता प्रधान मंत्री मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ देगा
आरोप लगे या ना लेकिन कोई तो खुद होकर छोड़ देगा। ....
पुराने उदहारण  है  शिवराज पाटिल लाल बहादुर शात्री जैसे। ......
लेकिन आजकल करोडो खाने के आरोपो के बाद भी   किसीको  गद्दी से प्यार हो जाता है
शनि महाराज  इसका इलाज करे
 सुप्रभात  जयजिनेंद्र
राजीव बोकरिया

Sunday, January 8, 2017

अगर सुबह जल्दी उठकर काम करने से
ताक़त, बुद्धि और धन बढ़ता - तो पेपर वाला सबसे ज्यादा अमीर होते।
पूजा पाठ जाप तप करने से धनवान होते तो मंदिर के पुजारी सबसे ज्यादा अमीर होते 

जब यह बात हजम नहीं हो रही तो सोते रहें और जीवन का आनंद लें।😀😀
ये, 
तकदीर क्या चीज है लुच्चे लफंगे भी हजारो करोड़ दबाके "सज्जन" बोलके रोज टीवी पे बोलते  है 
यह चाणक्य ने रफ़ पेज में लिखा नहीं था. सोचा नहीं था  यह मेरे दिमाग़ी उपज है  😂 😂:-

Friday, January 6, 2017

Har Majboori Se
हर मजबूरी से
Ladna Sikh Lo.
लड़ना सिख लो 
Har Gum K Saath
हर गम के साथ
Jeena Sikh Lo.
जिना  सिख लो  
'Busy' Hum Bhi Kam Nahi..
"बिझी" हम भी कम नहीं 
Par Hamari Tarah
पर हमारी तरह
Dosto Ko Yaad Karna
दोस्तों  को याद करना
Sikh Lo..!
सिख लो 
majbooti  se  ENJOY DOST and enjoy dosti
मजबूती से एन्जॉय दोस्त एन्जॉय दोस्ती 
no shist
नो शिस्त 
no shisht
नो शिष्ट 
only feast
ओनली फीस्ट
daily feast
डेली फीस्ट

rajiv  bokariya
राजीव बोकरिया
suprabhat  good morning  jaijinendra
सुप्रभात गुड मॉर्निंग जयजिनेंद्र 

Tuesday, January 3, 2017

पेंशन चाहिए जिन्दा होने का सबूत बोलकर खुद जिन्दा होने का सर्टिफिकेट लिखकर देना पड़ता है
या डॉक्टर से लिखवा कर देना पड़ता है
व्हाट्सएप्प पे जिन्दा होने का सबूत २०१७ में एक मेसेज दे कर दीजिये तो अच्छा रहेगा...
आपको पेंशन में मेसेज मिलते जायेंगे टाइम पास ज्ञान वर्धन कॉमेडी साथ थोड़ा प्यार मिलता रहेगा
आपकी सुबह की चाय की प्याली से स्टार्ट होने वाली जंग के लिए बेस्ट लक
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय धनदायक हो
राजीव बोकरिया

Monday, January 2, 2017

पैसे के लिए किसी के सामने उसके मन मुताबिक मुजरा तवायफ करती है
पैसे के लिए किसी के सामने उसके मन मुताबिक बात केवल नेता लोग ही करते है
किसी के सामने उसके मन मुताबिक बात करनेवाले बहुत शातिर कहलाते है
किसी के सामने उसके मन मुताबिक बात करनेवाले 
लेकिन मन में उसके कुछ और ही चलता है और मुख पे नजर ही नहींआता 
लेकिन उसके मन में पाप होता है उसको "हरामी नीच कपटी ऐसे नाना शब्द प्रयोग में आते है 
लेकिन ज्यादा खूबसूरत है की   "कमीने"  कहलाते है
ऐसे "कमीने" "नगीने " आपको अनगिनत मिलते है 
उनसे बचकर आपकी प्रगति करने की आपकी प्रयत्नोंको लाखो सलाम 
सुप्रभात गुड मॉर्निंग जयजिनेंद्र 
राजीव बोकरिया 

Sunday, January 1, 2017

काल पिणार नव्हतो पण मोदी साहेबानीच सांगीतल

"प्या"रे देशवासीयों.
मोदिनी पानी दूध किंवा दारू  किंवा काही सांगितले नव्हते
लोक आपल्या आपल्या मतलबाने सोयीने सार्थ अर्थ काढून घेतात हो

दो हजार सोलह  ... सोला .....शो ला    .....सबका  शोला। .....
सोलहवाँ साल धोके का होता है
वो माननीय मोदीजी की नोट की खोट में साबित हुवा
अभी सतरा
दो हजार सतरा
दो हजारी की नॉट वाली सतरा
आपको एटीएम में लाइन न मिले  पैसा भी मिले
मोदीजी ने बचत की आदत लगायी है वो बेक़रार रहे
और चाहे जब एटीएम मिले और आपके खाते में पैसे भी हो और एटीएम से पैसे रुपये भी निकले
सतरा में कोई खतरा ना हो
कोई फतरा ना मिले
कोई  ठीकरा ना पड़े
सब उजाला ही उजाला हो
शुभेच्छा के साथ
राजीव बोकरिया 

आपकी शुभकामना सन्देश के लिए धन्यवाद 
मेरी तरफसे भी आपको और आपके परिवार को शुभकामना सहित अभीवादन