Tuesday, January 24, 2017

सभी मेंबर्स को प्रजासत्ताक दिन की हार्दिक शुभकामना
नॉट: मुन्सिपलिटी की तरफ से आनेवाला पानी अत्यंत कम आ रहा है. ज्यादातर पानी टैंकर से ही आ रहा है, किसीके रिक्वेस्ट के बाद पानी छोड़ दिया जाता था उसकी वजह से दूसरे दिन सबेरे अनेक मेम्बरो को पानी कम मिलता था या लेट मिल रहा था. रिक्वेस्ट पानी छोड़कर कभी आधा फूट कम होने के बाद भी पूरा टैंकर मंगवाना पड़ रहा है और उसके वजह से टैंकरो की संख्या बहुत बढ़ गयी है  सबेरे जो पानी छोड़ने का शेड्यूल है उसमे काफी दिक्कते आ रही है  उसी वजह से  प्रशासकीय कमिटी खेद के साथ सूचित करती है  दोपहर के बाद रिक्वेस्ट से  छोड़े जानेवाला पानी बंद किया जायेगा.





अनेक मेंबर मैनटेनेंस कई महीनो से न भरकर भी वॉचमैन को गालीगलोच करते है.
 कृपया ध्यान रखे की सभ्यो की सोसाइटी में रहते हो. गली गलोच का प्रयोग करना ही है तो सोसाइटी में अभद्रता एवं झोपड़पट्टी में से आनेकी निशानी बताता है.
सबेरे आनेवाले पानी का सदउपयोग करे योग्य स्टोरेज का इंतजाम करे
शक्यतो भारतीय शैली का टॉयलेट का प्रयोग करे
कपडे धोने के बाद के फेके फेके जानेवाला पानी उचित काम में लाने का प्रयास  करे.
  

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home