Friday, April 28, 2017

लोग अपने सहूलियत के हिसाब से अपने अपने संपर्क में आनेवाले इंसानो का वापर कर ही लेते है
फिर चाहे लोग हो चाहे गृह हो , चाहे ग्रह हो
आज चंद्र मंगल वृषभ राशि में चंद्र उच्च का  लक्ष्मी योग बना रहा है
सूर्य उच्च का मेष राशी में बुध के साथ बुधादित्य योग में
शुक्र उच्च का मीन राशि में
शनि गुरु बुध वक्री है
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामना
साडे तीन मुहूर्त में आजका योग शुभ कहलता है
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामना
राजीव बोकरिया

Thursday, April 20, 2017

kejariwal ki burai kyon?


अभी  कुछ पॉइंट कुछ बुरा लगे तो भी पूरा पढ़ लेना

कितने  चुनकर आनेवाले  भ्रष्ट्राचार ख़तम करने की बात करते है ??
हाईएस्ट इनकमिंग बीजेपी हो गयी है,
क्यों की भ्रष्ट लोगो को पैसा बनाने के लिए सरकारी सहारे की जरूरत होती है
जिनके गैर क़ानूनी कामो में बहुत इंटरेस्ट है,
जो कुछ न कुछ केसेस में फसे हुवे है
उनके लिए "निर्दोष" साबित करने की कला
कुछ गिने चुने  लोगो को लगता है की
वह स्किल किसके पास है ??कुछ नेताओंको अभिनेता लोगो को बा इज्जत बरी करवाने की "स्किल"  होती है
वह जरूर किसके पास है ऐसा वहम कई लोगो को हो सकता है

दूसरा पॉइंट

देखा, ये केजरीवाल लड़ा था इस सिस्टम  से, क्या उखाड़ लिया उसने?  
उसको बदनाम करो  उसके ऊपर चप्पल फेको  स्याही फेको  थप्पड़ मारो 
क्यों की वह डिज़र्व करता है ??? 
उसके जैसा मुर्ख कभी देखा नहीं जो भ्रष्टाचार और भर्ष्टाचारी को ख़तम करने की भाषा करता है  
वह आईआईटियन होने के बावजूद आईआरएस होने के बाद कितना बड़ा बेवखूफ़ है पैसा बनाने की बजाय भ्रष्टाचार ख़तम करने की बात करता है 
जो भी भ्रष्ट है उनके दुकान बंद होंगी इसीलिए उसको बदनाम करने के लिए कुछ न कुछ  ढूंढ ही लेते है खुजलीवाल, भगोड़ा

ईमानदारी और राजनीती और सरकारी ओफ्फिसो में कुछ पागलपन का बात लगता है 
जनता को आरटीओ एजेंट जैसा पैसा फेको काम करवाके लाओ ऐसे लोग नेता बोलकर चुनने को सही लगता है तो क्या करो 
केजरीवाल जैसे राजनैतिक और सरकारी कामो में प्रशासनिक भ्रष्टाचार ख़तम होना  जो डेली लाखो करोडो में खाते है उनको जैसा बुरा लगता है तो उनको भड़ास केवल खुजलीवाल, भगोड़ा बोलकर ही निकल सकते है 

उसको हर तरीके से बदनाम करने का चांस मत छोडो  
As He truly deserves that. 
How dare he raise the voices against corruption ?
how his voice against crony capitalism can supressed .
persons deserving to earn money via corruption can not  accomodate kejriwal and his party in system so Raise voice against people talking against corruption is NORMAL THING
you can call him an idiot.

Thursday, April 13, 2017

अंबडेकर जयंती और गुड फ्राइडे के छुट्टी की सभीको शुभकामनाये
कुछ लोगो को गम है की एक छुट्टी गयी
किसीको लगता अच्छा तीन दिन की छुट्टिया कुछ तो धंधा होंगा
हमको लगता है
काम धंधे पे ध्यान दो
फेसबुक व्हाट्सप्प को लोगो चिपका चिपकी में कुछ तो अनमोल भेजो
सुप्रभात गुड मॉर्निंग
बोकरिया राजीव

Tuesday, April 11, 2017

१)  इंसान तो हर घर में पैदा होता है पर इंसानियत कहीं -कहीं ही जनम लेती है..

२) फायदे के बगैर भी मदद करना सीखिये, मतलब के बगैर भी मिलना जुलना सीखिये,
३) सबसे धैर्यवान पुरुष वो है! जलनेवाले और कैसे जले यह सोचकर प्लान बनाकर जलनेवालो की जलन और बढ़ाता है

जो आज के दौर में भी "खुद जलते हुवे दुसरो को जलाने की सोच रखता " है!!
सुप्रभात। ...... गुडवाली मॉर्निंग जैजिनेन्द्र
बोकरिया राजीव

Monday, April 10, 2017

👨 father     : father in law
👩 mother   : mother in law
👶 son          : son in law
👧 daughter : daughter in law
👦 brother   : brother in law
👱‍♀ sister       : sister in law

👵 wife          : 🤔🤔🤔

She Is The Law

       😀😂😜
👏👏👏😇👏👏👏
Dedicated to all married friends

👴 Husband    : ?????

Follow the Law 🤣
victim of the Law 🤣
bakra for  the law maintaining persons 🤣
only Follow the Law 🤣

Friday, April 7, 2017

फेसबुक, व्हाट्सप्प का वापर मर्यादा में करे . फायदे के लिए करे
बकवास इमेज और वीडियो को फॉरवर्ड मत करे
धार्मिक भावना को ठेस पहुचनेवाले मेसेज फॉरवर्ड मत करे
अपने धंधे और करिअर की और लक्ष दे
अपने धंधे की मार्केटिंग के मेसेज  फेसबुक और वाहट्सएप्प पे भेजे,
पैसा कमाने की सोच रखे
सुप्रभात गुड मॉर्निंग जय जिनेन्द्र
राजीव बोकरिया
.

Thursday, April 6, 2017

पानवाले ने बोल दिया
सब्जीवाले ने बोला
बाजूवाली ने बोला
कामवाली ने बोला

यह स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है
" पक्का ले लो ""
इन्सानियत  ...... उसको लेने क पहले किसीको पूछने की जरूरत भी नहीं


लेकिन शेयर मार्किट की स्क्रिप्ट अपने पूरे होश हवास   ज्ञान के साथ लेना
किसीने कुछ भी बोल दिया तो भरोसा मत करो
चाहे
मै भी कोई स्क्रिप्ट बोलू
या टीवी वाला / वाली या कोई एनालिस्ट बोले
अपना नसीब चेक करके ही बड़े पैसे लगाए
२०००-३००० का जुवा कर सकते है
लेकिन २०-३० लाख वाला जुवा मत करे

Monday, April 3, 2017

भारत में लोग परेशान रहते है या थे  कि नेता चुनावी वादे पूरे नहीं करते।
भाजपा  में नेता लोग परेशान है कि योगी ने  अपने चुनावी वादे पूरे  कर दिया तो अपना हाल क्या होंगा  ।
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
किसानों का क़र्ज़ माफ़ करके आपने जनता की दुवाई  तो ले ली लेकिन आपको पार्टीके "जुम्ला" तत्वों से बददुआएं भी ली है।
योगी जी आपको शुभ बधाई।।

Sunday, April 2, 2017

साहिब के राज में  अपने बैंक में पैसे रखो तो भी तकलीफ  वापस दीवारों में रखना चालू होंगे  ऐसी ही  निशानिया  दिख रही हैं
1) लगता है एक दिन  शौच्चालय कितनी बार सकते  पेशाब कितने बार कर सकते उसका भी नोटिफिकेशन निकलेगा
2) शादी में  भी आधार कार्ड पे भी अंगूठा लगवाना पड़ेगा , दुसरो की शादी में खाने के लिए  प्लेट लेने तक अनिवार्य होगा😂😂


जय हिंद