Sunday, May 28, 2017

साला ये समझ में नहीं आता  एक रूम को एक ac २०-२५००० में ठंडा में ठंडा करता
लेकिन  किचन वाला ठंडा करने वाला कपाट  एक से डेढ़ लाख में कैसा बिकता ??
कुछ ज्ञान की बात हो तो।
 एक लाख के कपाट में एक लाथ मरने के मोच भी ऐसा कपाट को ही आती है ना

Tuesday, May 23, 2017

ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी फर्क रंगों का है मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर। माना तस्वीर बदल जाती 
तकदीर कभी नहीं बदल सकते

दुनिया की तस्वीर और तकदीर बुरी है, 
सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे धोको से गुजरना है ,

हमें किसने रोका है ! हमे अपने आप रास्ता पार करना है 
🕉सुप्रभात 🕉 🌺आप का दिन और आपकी दुनिया भी मंगलमय हो 🌺
राजीव बोकरिया 

Sunday, May 21, 2017



आय पी एल टेन   ......आय ""पीई""  एल टेन 
दस  नंबरी 
पुणे मुंबई मैच का शार्ट में एन्ड 
हम तो डूबे है सनम आपको भी ले डूबेंगे 
कई सट्टेबाज को सट्टे में कल अच्छा बट्टा  लगा होगा 

एक रन की किम्मत ऑफिशली ५ करोड़ है लेकिन ५०००० करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी हो गयी होंगी लास्ट बाल के नतीजे पे 
अकड़ न करो प्यारे जिसको पाकर
 जिसे पाकर लोग अक्सर
अपनों को ही भूल जाते है...!!

🐾"लफ्ज़" ही होते हैं, इंसान का आईना
शक्ल का क्या वो तो उम्र और हालात के साथ
अक्सर बदल जाती है..🐾
 "मुस्कान" कितनी खुशनसीब है,
जिसे पाकर लोग अपनों को याद करते है..
'मीठी मुस्कान" के साथ प्यारे प्यारे "दो चार लफ्ज"
 कठीण से कठीण काम आसानी से कर देते है .

🙏🌹 🌻 सुप्रभात 🌻🌹🙏
🌹🌾 आज का दिन शुभ हो 🌾🌹
राजीव बोकरिया
      🐾शुभ सकाळ🐾

Tuesday, May 16, 2017

😷... फ़ोकट का सत्य वचन ...😷

खाये हुवे धोके, धक्के, धड़के, सब सिखाते ही है  
अपने कौन पराये कौन 
हर एक धोका  
हर एक धक्का 
हर एक धड़क 
सीखा देती है 
मौका देती है 
भाई तुम इससे भी अच्छा काम करते सकते हो
इनको छोड़ दो आपकी मंज़िल इस से कुछ बढ़कर ही है


सुप्रभात गुड मॉर्निंग जय जिनेन्द्र
राजीव बोकरिया

🌹☘☘☘सुप्रभात☘☘☘🌹  



अपनी जुबान की कीमत। ....... आप ही रख सकते हो
ताकि आपके ऊपर लोग भरोसा करे



कुछ लोग  व्हाट्सप्प और फेसबुक को   डस्टबिन / टॉयलेट /वाशरूम/ कमोड/ कचरा डंपिंग ग्राउंड  समझते है इधर से आया की उधर फेका ही सही
कुछ तो खुद का दिमाग से लिखो  मेरे दोस्तों 



Thursday, May 11, 2017



😷... फ़ोकट का सत्य वचन ...😷

इंसान शरीर तो चेक करवा लेते हैं,
मगर कभी अपने जुबान की कडवाहट को
भी चेक करवा लेना चाहिए.
खुद की जुबान की कीमत समझ लीजिए
बस आप अपने जुबान की कीमत समझो तो
सब समस्याओं का, समाधान हो जाएगा"...!
अपनी जुबान की कीमत। ....... आप ही रख सकते हो
ताकि आपके ऊपर लोग भरोसा करे
सुप्रभात गुड मॉर्निंग जय जिनेन्द्र
राजीव बोकरिया

🌹☘☘☘सुप्रभात☘☘☘🌹

Wednesday, May 3, 2017

चंद व्यक्ति विशेष पे व्हाट्सप्प पे ना ना प्रकार की गलत टिपण्णिया कुछ लोग करते है
कुछ फॉरवर्ड करते रहते है जिनका अज्ञान या ज्ञान केवल फॉरवर्ड करने के दायरे में होता है लेकिन लेकिन ऐसा महसूस कराते है की ये सम्पूर्ण ज्ञानी है 
जब तक हमें किसी विषय या वस्तु का ज्ञान ना हो, हमें उसके बारें में पूर्वधारणा नहीं रखनी चाहियें, किसी भी विषय या व्यक्ति के बारें में अपनी राय टीका टिपण्णी देने से पहले उसके अंतर्गत पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है

 खामोश  जनता खामोश
बैंक में पैसा रखो तो भी मुश्किल  निकलना तो  मुश्किल
जनता  की ख़ामोशी पर मत जाओ साहब,
अंगार के ऊपर आखिर राख ही होती है
राख के नीचे अक्सर... आग दबी होती है !!