Monday, January 2, 2017

पैसे के लिए किसी के सामने उसके मन मुताबिक मुजरा तवायफ करती है
पैसे के लिए किसी के सामने उसके मन मुताबिक बात केवल नेता लोग ही करते है
किसी के सामने उसके मन मुताबिक बात करनेवाले बहुत शातिर कहलाते है
किसी के सामने उसके मन मुताबिक बात करनेवाले 
लेकिन मन में उसके कुछ और ही चलता है और मुख पे नजर ही नहींआता 
लेकिन उसके मन में पाप होता है उसको "हरामी नीच कपटी ऐसे नाना शब्द प्रयोग में आते है 
लेकिन ज्यादा खूबसूरत है की   "कमीने"  कहलाते है
ऐसे "कमीने" "नगीने " आपको अनगिनत मिलते है 
उनसे बचकर आपकी प्रगति करने की आपकी प्रयत्नोंको लाखो सलाम 
सुप्रभात गुड मॉर्निंग जयजिनेंद्र 
राजीव बोकरिया 

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home