Monday, February 17, 2020



१० रूपया शेयर्स की वैल्यू मार्किट में औकात से कई ज्यादा होती है
टाटा ग्रुप की असेट वैल्यू सेल्स के आकड़े देखोगे तो कई देशो की जीडीपी से ज्यादा होंगी
लेकिन वो दिल से बहोत अमीर है उनको दुनिया के अमीर के सर्टिफिकेट की जरूरत ही है क्या ??
राधाकिसन दामनी की कुल सेल्स और मुकेश अम्बानी की केवल नेट प्रॉफ़िट्स दोनों बीस हजार करोड़
फिर भी मुकेश नंबर १ और राधाकिसन नंबर २

*टाटा बिरला बजाज की कई कंपनी को डिविडेंड या अन्य सोर्स होने वाली इनकम कई कम्पनियो के कुल सेल्स से ज्यादा है* 

*नीरव मोदी या मेहुल चौकसी गीतांजलि गेम्स था या जेम्स था ??*

*सिबिल सीए सर्टिफिकेट ऑडिट्स और क्रेडिट स्कोर चेक किया था ?* 
*फिर भी चूना लगाकर भाग ही गए*

देशभक्ति का चोला ओढ़े बहरूपियों के घोटाले की लम्बी लिस्ट है 
*वो बात और है की मीडिया आपको ये सब कभी नहीं दिखाएगा*

और ये भी अपने आप में एक बहुत बड़ा अरबो रुपयों का घोटाला करनेवाले
क्रेडिट हेल्थ को बेहतर करने के लिए पहला कदम उठाए!
कई स्क्रिप्टो को उड़ते उड़ते देख कई लोगो को उजड़ते हुवे देख लो

*चलो  जुवा खेल लेते है*

तब तक डीलिस्ट
राम नाम सत्य है

*ये है शॉक मार्किट*
*शौक से शॉक लेते है लोग*
*ये सभी हेराफेरी का खेल है दोस्तों*
*आपकी और आपकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए जनहित में प्रेषित*
*राजीव बोकरिया*



Sunday, February 16, 2020

*टेलीकॉम कम्पनियो का लोन और बैंको का एनपीए शायद १० लाख करोड़ से ज्यादा हो रहा है*

*अनेक कम्पनिया डूब गयी या डूब रही है*

*इनकम ही नहीं हो रही तो इनकम टैक्स कम होगा ही ना*

*सरकार  का रेवेन्यू भी कम ही हों रहा तो सरकार को आर बी आई से पैसा लेना पड़ेगा ही*

*अभी तक बैंको का एन पी ए को बचाने  की बहुत कोशिश की जा रही है*
*सभी ऑल इस वेल बनाए रखने की तैयारी में, कई कमिया छुपाई ने से कुछ अच्छा हो रहा है ये मत समझिये*

*अपने पैसा ५ लाख तक बैंको की इन्शुरन्स की हिसाब से हर बैंक मेँ रख कर थोड़ा से डर कम करिये*

*सरकारी  को ऑपरेटिव बैंक प्राइवेट बैंक  इन्शुरन्स और सोनाचांदी और कॅश अपने अपने हिसाब से अपने अपने अक्ल के हिसाब अपने अपने नसीब से रखिये*

*आनेवाले समय कुछ अच्छा नहीं हो सकता , तो अपने अपने प्लान से इन्वेस्टमेंट करिए*

*पैसा अपने निजी खर्चे और फॅमिली के खर्चे के लिए  २५ से ३० महीनो का जरूर अपने पास ही रखिये (मेडिकल इमरजेंसी को पकड़कर)*

*know your future plan your furtre*
*rajiv bokariya* 

follow me on www.twitter.com/bokaariya 

Friday, February 14, 2020

ये ऐसा

ये कैसा FOOL  VHA MA

म्यूच्यूअल फण्ड के पास उच्च शिक्षित उच्च विद्या विभूषित ज्ञानी लोग होते है


ऐसा सबका मानना होता है

CA CFA  MBA  ये  एकाउंटिंग के ज्ञानी माने जाते है

बैलेंस शीट मनुपुलेशन (manupulation ) कैसे करते है

वो कैसा पकड़ना ये भी जानना जरूरी है

ये म्यूच्यूअल फंडो वालो को रिलांयन्स कम्युनिकेशन पावर की बैलेंस शीट की कमिया कैसा ध्यान में नहीं आयी
या आकर चुप बैठे ??
 अभ्यास करना या पास होना उससे कोई बात बढ़कर होती

म्यूच्यूअल फण्ड वाले भी गलतिया कर देते है

ब्रोकिंग लाइन में mba या ca  को नौकरी  मिलती है  इनके एजुकेशन के बावजूद mf  गलत इन्वेस्टमेंट कर ही जाते है


अपना हाथो से आपका इन्वेस्टमेंट करते रहो

गड्डे में गिरेंगे या गद्दे पे
आपका नसीब के अनुसार ही होगा 

Thursday, February 13, 2020

ये ऐसा

ये कैसा FOOL  VHA MA

*एक साल में कोई अरेस्ट भी नहीं*

*कोई जांच  ??*

अच्छा fool बनाया

 *बेचारे ४० जवान की जान की किम्मत ज्यादा नहीं है क्या ??*

*बास सत्ता के लिए सब कुछ जायज मान रहे है लोगो को ध्यान में दिलाना चाहते है क्रेडिट डेबिट अवश्य होता है  थोड़ा इधर उधर टाइम में होगा लेकिन उपरवाले की हिसाब में गड़बड़ी बहुत कम बार होती होगी*

Wednesday, February 12, 2020

*लोगो को अपने भविष्य की बहुत चिंता होती है*


*लेकिन*

*अपने भविष्य फ़ोकट में ही बनाना चाहते है*


*करोडो तो कमाने के सपने होते है करोड़पति तो बनने का होता है*


*लेकिन भविष्य देखने पैसे  देने के टाइम पे गरीबी दिखाने पे अपने टाइम खर्च करते है*