Monday, February 17, 2020



१० रूपया शेयर्स की वैल्यू मार्किट में औकात से कई ज्यादा होती है
टाटा ग्रुप की असेट वैल्यू सेल्स के आकड़े देखोगे तो कई देशो की जीडीपी से ज्यादा होंगी
लेकिन वो दिल से बहोत अमीर है उनको दुनिया के अमीर के सर्टिफिकेट की जरूरत ही है क्या ??
राधाकिसन दामनी की कुल सेल्स और मुकेश अम्बानी की केवल नेट प्रॉफ़िट्स दोनों बीस हजार करोड़
फिर भी मुकेश नंबर १ और राधाकिसन नंबर २

*टाटा बिरला बजाज की कई कंपनी को डिविडेंड या अन्य सोर्स होने वाली इनकम कई कम्पनियो के कुल सेल्स से ज्यादा है* 

*नीरव मोदी या मेहुल चौकसी गीतांजलि गेम्स था या जेम्स था ??*

*सिबिल सीए सर्टिफिकेट ऑडिट्स और क्रेडिट स्कोर चेक किया था ?* 
*फिर भी चूना लगाकर भाग ही गए*

देशभक्ति का चोला ओढ़े बहरूपियों के घोटाले की लम्बी लिस्ट है 
*वो बात और है की मीडिया आपको ये सब कभी नहीं दिखाएगा*

और ये भी अपने आप में एक बहुत बड़ा अरबो रुपयों का घोटाला करनेवाले
क्रेडिट हेल्थ को बेहतर करने के लिए पहला कदम उठाए!
कई स्क्रिप्टो को उड़ते उड़ते देख कई लोगो को उजड़ते हुवे देख लो

*चलो  जुवा खेल लेते है*

तब तक डीलिस्ट
राम नाम सत्य है

*ये है शॉक मार्किट*
*शौक से शॉक लेते है लोग*
*ये सभी हेराफेरी का खेल है दोस्तों*
*आपकी और आपकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए जनहित में प्रेषित*
*राजीव बोकरिया*



0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home