Sunday, March 22, 2020



*भारत की कुंडली में ऋषभ लग्न में मंगल दूसरे स्थान में है*
*फील हाल मकर राशि में शनि मंगल गुरू प्लूटो का गोचर में भ्रमण बहुत खतरनाक योग से गुजर रहा है*
*३१ मार्च २०२० की मंगल शनि की युति और कठीण प्रसंगो की और इशारा करती है*
*कोरोना के साथ और नैसर्गिक आपत्तियां भी दिखाई दे सकती है*
*अपने घर में शांति से रहे शांति से जिए और जीने दो*

इंसान को इंसान बनकर पहले कोरोना के साथ अन्य अप्पत्तियाँ का मुकाबला तो करना पड़ेगा
धैर्य  से सबका सामना करे

इटली फ्रांस चीन अमरीका जैसे प्रगत देशो ने कोरोना को बहुत हलके में लिया उसका भुगतान रोजाना ७०० मौतों से चुकाना पड़ रहा
उनके पास सभी साधन सामग्रिया होने के बावजूद प्रेतों को उठाने के लिए कोई मिल रहा है नहीं
अपने देश को सरकारी अस्पताल की हालत सभी जानते है
जो अच्छा काम करना चाहते उनको कफील बनाकर जेल में डाल  देते है
हेरफेरी करके पैसा खाने वाले सभी होलसेल में जमा हो गए है तो अच्छे उपचार अच्छे उपकरण अच्छी दवाई देने के लिए अच्छी डॉक्टर नर्स कैसे उपलब्ध होंगे

*ये सभी सोचकर अपने घर में रहिये किसके मदत मांगने की नौबत ही न आये उसके लिए घर में शांति से रहे
शांति से जिए और जीने दो*
*मुँह पे मुँहपत्ती बांधो या मास्क* 
*जैनम जयति शासनम* 
*अहिंसा परमो धर्म*
*शाकाहार उच्च आहार*
*अपने घर में शांति से रहे शांति से जिए और जीने दो*

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home