Monday, October 28, 2019

कोई हजार वोट्स से गिरा
ऐसा बोलेंगे या
किसीको इससे हजार वोट ज्यादा मिले इसीलिए चुना गया

१०० मिटर की रेस दौड़ में हजार बार २-३ या ९-१० नंबर पे आ जाते है लेकिन हार गया ऐसा कोई बोलता नहीं
जीत के लिए और परिश्रम करने की जरूरत है  ऐसा ही बोलते है

well played  best luck  try  next time  ऐसा बोलते है

जीत नहीं इसका मतलब कुछ ख़तम ही हुवा ऐसा नहीं

टिकट मिलना भी नसीब की बात
लाखो मत में १-२% कम पड़ा है
नसीब का खेल होता है
जीत नसीबवालों की टक्कर में एक की ही होती है


इलेक्शन में हार जाना
या जीत जाना
ये कोई  बड़ा खेल नहीं
समाज कार्य में इलेक्शन में जीतने के बाद भी कोई कुछ काम नहीं करता
कोई इलेक्शन भी नहीं लड़ता लेकिन समाज कार्य करते रहता है 
चमचो से सावधान
चापलूस से भी सावधान
मक्कार झूटो स्वार्थी लोगो को पहचानो
ऐसे लोगो से सल्ले मशवरे करो जिनको आपसे कुछ भी अपेक्षा ही नहीं

शायद सल्ला सही
मिले

आपका दिल दिमाग में से घमंड ग़ुस्सा निकाल दे

सभी नव निर्वाचित लोगो को समर्पित



इंसान पहले बनो
इंसानियत बाद में आचरण में लाओ
धर्म जाट पक्ष रिश्ते सभी बाद में

आज  की सोच
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो
राजीव बोकरिया  

Sunday, October 13, 2019

झूठे को झूठा सामने आमने मकर का मंगल वाला बोल सकता है
लेकिन कर्क मंगल वाला
नहीं


Saturday, October 5, 2019

आजकल कौनसी टीम  कौनसे प्लेयर को खरीद रही  है या 
प्लेयर टीम को ही खरीद रहा है 
कुछ समझ में नहीं आ रहा है 
इंडियन पोलिटिकल लीग  है लीक है 
  😜😜🤣🤣🤣
*राजनैतिक लोगो की जन्मदिन की कोई पुष्टि नहीं होती*
*उनके जन्मदिन उनके राजनैतिक आश्वासनो की तरह बदल जाती है*
*लेकिन उनके राहु और मंगल का योग उनको झटपट बदलने की कला प्रदान करता है तो  विरोध अथवा झटपट सरंडर होना वो आसानी से कर सकते है*
*उसके वजह से कठीण समय में विशिष्ट आश्वासन देकर टाइम को निकल लेले ये उनके आगे बढ़ने का रास्ता खोल देते है*