Tuesday, October 24, 2017

    "श्रीमान् रसिकलाल मानिकचंद  धारीवाल  RMD "   इनका दुखद  निधन हुआ
  ● घोड़नदी निवासी माणिकचंद जर्दा माणिकचंद गुटका RMD तथा ऑक्सीरिच जैसे अनेक प्रसिद्ध ब्रांडो का मालिक का निधन हुवा।
वो हमारे पिताजी सुखलाल बोकरिया के वर्गमित्र तो थे और विद्याधाम प्रशाला घोड़नदी के  गौरवशाली विद्यार्थी के लिस्ट में मेरे पिताजी और उनका नाम १९६२ से लेकर आजतक है  
   ● जो एक श्रीमंत परिवार में जन्म लेकर अनेक तरीके से धनलक्ष्मी इनके पास आती गयी है और वो दान करते करते कभी थके नहीं  लेकिन ऐसे दानशूर व्यक्ति को आज समाज खो चूका है
 ●   करोडो रूपये की बड़ी रक्कम दान कि है जैन धर्म स्थानक हो तीर्थ हो या स्कूल हो कॉलेज हो हॉस्पिटल से लेकर धर्मशाला निर्माण में करोडो में राशि प्रदान की है
● घोड़नदी के नगराध्यक्ष से लेकर अनेक बार अनेक सामाजिक कार्यो भी  सहकार्य करते थे
  पैसा तो नसीब से आता है लेकर दान देने के लिए दानत तो बहुत कम गिने चुने लोगो में होती है
उनमेसे एक थे " रसिकसेठ"  ऐसी शौहरत और पैसा भगवान् सभी को प्रदान करे
ऐसी  दानत सभी को प्रदान करे   

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home