Tuesday, April 17, 2018

इज्ज़त लूट ली गई मोदी तेरे ज़माने मे, 
बाप मर गया योगी तेरे थाने मे,
ऎसी सरकार नही थी किसी ज़माने मे...l  
*सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, 
अब गोविंद ना आएंगे  
ना राम
कब तक कोई आके आपकी लाज बचाएगा*

कब तक आस लगाओगी 
*और किस से आस लगाओगी ??
तुम, बिक़े हुए अखबारों से ?? 
बिके हुवे मीडिया से
बिके हुवे चमचो से*

*कैसी रक्षा मांग रही हो* 
*दुशासन से भरे हुवे दरबारियो से* मरे हुवे बालिका पे भी रेप करने की इच्छा हो ऐसा दरिंदो से
तिरंगे के नाम पे लूट करने वालो से 
राम के नाम से हाहाकार मचाने वाले से
स्वयं जो लज्जा हीन पड़े हैं वे क्या लाज बचाएंगे ... 
*कल तक केवल अंधा राजा, अब गूंगा-बहरा भी है*
*नरो वा कुंजारोवा वाला कमीनो से क्या आस लगाए*
*भूलो मद्त मांगना भूलो आश्वासन*
*अबकी मार ऐसे मारो की दो चार बार मत मांगना तक भूले*

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home