आजकल भक्तजन अपील कर रहे हैं कि चाइनीज सामान मत खरीदो, जैसे कि आम आदमी खुद चीन जाकर सामान खरीद कर ला रहा हो ? केंद्र सरकार क्यों नहीं व्यापार बंद करती चीन के साथ ? क्यों नहीं बैन लगाती चीन का सामान भारत लाने पर केंद्र सरकार पे ही दवाब भक्तो ने डाला तो ये भी हो सकता है क्या ? फेर भक्तो को समझेगा। ..... भक्त प्यारे है या पैसा प्यारा। .... भक्तो की ख्वायिश पूरी होंगी या केवल तालिया बजाने के लिए यूज किये जायेंगे ?
पाकिस्तान हमले पे हमले किये जा रहा है लेकिन पाकिस्तानी सेना से ज्यादा तो आतंकवादी ज्यादा हमले ज्यादा कर रहे है ना ही पाकिस्तानी या हिंदुस्तानी सरकार में इतने बुलंद हौसले है की दोनों सरकार मिलकर इसका खात्मा करे, ना ही स्वार्थी नेता में, केवल दिखावा के लिए हो रहा है
आतंकवादी को पाकिस्तानी आर्मी या आई यस आई समर्थन दे रही है तो भी उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता।
पाकिस्तानी सरकार को कभी भी पाकिस्तानी आर्मी जेब दाल सकती है इसके पूर्व अनेक बार ऐसा किया है तो पाकिस्तानी सरकार एक बेहद दुबली सरकार है उस से उम्मीद करना अपनी मूर्खता है पाकिस्तानी आर्मी पाकिस्तानी सरकार पाकिस्तानी धर्म मार्तण्ड और पाकिस्तानी प्राधिकृत आतंकवादी ऐसे चारो से लड़कर काम होंगे इसके बावजूद अमेरिकी सरकार जिसने पाकिस्तानी सर जमीन पे अपना सैन्य रखा है वह कभी भी कुछ भी कर सकती है। उनके लिए कुछ भी करना केवल नुकसान ही नुकसान है। ना भारत के साथ ना पाकिस्तानी सरकार के साथ ना आर्मी के साथ ना आतंकवादी के साथ
ऐसे में केवल निसर्ग ने कुछ चमत्कार करके कुछ ऐसा खेल केला की सब एक साथ नष्ट हो
पाकिस्तान हमले पे हमले किये जा रहा है लेकिन पाकिस्तानी सेना से ज्यादा तो आतंकवादी ज्यादा हमले ज्यादा कर रहे है ना ही पाकिस्तानी या हिंदुस्तानी सरकार में इतने बुलंद हौसले है की दोनों सरकार मिलकर इसका खात्मा करे, ना ही स्वार्थी नेता में, केवल दिखावा के लिए हो रहा है
आतंकवादी को पाकिस्तानी आर्मी या आई यस आई समर्थन दे रही है तो भी उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता।
पाकिस्तानी सरकार को कभी भी पाकिस्तानी आर्मी जेब दाल सकती है इसके पूर्व अनेक बार ऐसा किया है तो पाकिस्तानी सरकार एक बेहद दुबली सरकार है उस से उम्मीद करना अपनी मूर्खता है पाकिस्तानी आर्मी पाकिस्तानी सरकार पाकिस्तानी धर्म मार्तण्ड और पाकिस्तानी प्राधिकृत आतंकवादी ऐसे चारो से लड़कर काम होंगे इसके बावजूद अमेरिकी सरकार जिसने पाकिस्तानी सर जमीन पे अपना सैन्य रखा है वह कभी भी कुछ भी कर सकती है। उनके लिए कुछ भी करना केवल नुकसान ही नुकसान है। ना भारत के साथ ना पाकिस्तानी सरकार के साथ ना आर्मी के साथ ना आतंकवादी के साथ
ऐसे में केवल निसर्ग ने कुछ चमत्कार करके कुछ ऐसा खेल केला की सब एक साथ नष्ट हो
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home