Wednesday, August 24, 2016

शनि और मंगल की वृश्चिक राशि में २६ तारिख को  युति हो रही है
जो भारत की कुंडली के सप्तम स्थान में होने वाली है  जो चतुर्थ स्थान में भ्रमण करनेवाले लग्नेश शुक्र और सूर्य राहु को  शनि पूर्ण दृष्टि  देख रहा है  जो लग्नेश छतिग्रस्त  साथ में क्रूर गृह रवि और छद्मी कपटी राहु के साथ जो कुछ अच्छा फल नहीं प्रतीत कर रहा है
२६ तारिख का मेष का चंद्र को शनि और मंगल आठवे होकर क्षति की सुचना प्रदान तो कर रहे है
क्षति इंसान की भी हो सकती कोई छल कपट का सामना करना नहीं पड़ा तो गुरु महाराज की लग्न पे दृष्टी को धन्यवाद् देना पड़ेगा
बाकि भाग्यवान और भगवान् जो भी करता है वह अच्छे के लिए ही करता है  चाहे अच्छाई का पुरस्कार हो या बुराई का दंड

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home