सूचना के अधिकार के तहत विभाग ने यह कार्यालय सम्राट होटल में संचालित हेाने का ब्यौरा वर्ष 2002 से दिया है। वर्ष 2002 से 2005 तक किराया 82 रुपए वर्ग फुट मासिक था, तब वार्षिक किराया एक करोड़ 38 लाख रुपए से ज्यादा हुआ करता था,जो वर्ष 2016 तक आते-आते बढ़कर 600.28 रुपए वर्ग फुट मासिक हो गया है। इस तरह अब वार्षिक किराया 10 करोड़ 13 लाख रुपए से ज्यादा हो गया है। विभाग द्वारा बीते 14 वर्षो में एक प्रभाग के दफ्तरों के किराये पर किए गए भुगतान पर नजर दौड़ाएं तो यह राशि 78 करोड़ 22 लाख रुपए से उपर पहुंच जाती है। केंद्र सरकार का एक दफ्तर होटल में चलता है और वर्तमान में उसका वार्षिक किराया 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है। बीते 14 वर्षों में किराये के तौर पर यह दफ्तर 78 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि अदा कर चुका है। यह अचरज में डालने वाला है, मगर हकीकत यही है। सूचना के अधिकार के तहत सामने आई जानकारी बताती है कि कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज का डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिस्टम एंड डाटा मैनेजमेंट का कार्यालय नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल सम्राट की चौथी व पांचवीं मंजिल से चलता है। http://m.khabar.ibnlive.com/news/desh/custom-and-central-excise-office-hotel-smarat-509538.html
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home