Monday, July 11, 2016

कैमरे के सामने तो सभी नेता अभिनेता भी सज्जन  है
विकास के नाम पे जुमले बेच के चले जाते है
नाटक  नौटंकी करके पैसा कमाते है    वो अभिनेता या नेता
धोखाधड़ी कर जाते है वो नेता ?? या वो  अभिनेता ??
उल्लू बनना और उल्लू बनाने में क्या फर्क होता है? . .
नाटक में  देकर कोई कथा देखने जाते है .
राजनीती में नेता अभिनेता बनकर सबक देकर ही जाते है  ???



हीरे की शफक है तो अँधेरे में चमक,
धुप में आकर तो शीशे भी चमक जाते है।
शीशे के टुकड़े भी अपना काम कर जाते है
आपका असली चेहरा दिखा जाते है


उल्लू बनना और उल्लू बनाने में क्या फर्क होता है? . . .
शौहर को आसानी से उल्लू बनाया जा सकता है, जबकि... . . .
'उल्लू इतना उल्लू भी नहीं होता कि 'शौहर बन जाए 😆 😆 😆
😆

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home