Sunday, June 12, 2016

लाख टके की बात
सिक्के हमेशा आवाज करते हैं पर नोट खामोश रहते हैं, 
जिसके जेब में नोट हो वह इंसान की चाल में गजब का आत्मविश्वास आता है  होता है  
और बड़े पैसेवाले कभी में बहुत पैसेवाला हूँ करके ढिंढोरा पीटते कम नजर आएंगे  
नए श्रीमंत अपनी श्रीमंती का गाजावाजा करते नजर आएंगे 
चकाचौंध  केवल प्रदर्शन करते है
जब भी कोई इंसान केवल आत्मप्रौढि की ही गिनती गिनना चालू करे तो समझे सिक्के हमेशा आवाज ज्यादा करते है  
इसलिए जब आपकी कीमत बढे तो शांत रहिये क्योंकि हैसियत का शोर मचाने का ज़िम्मा आपसे कम कीमत वालों का है।
आपका दिन शुभ जाये।।।
 आपकी तरक्की होआपकी शौहरत में इजाफा हो  इज्जत मिले पैसा मिले  और 
आपको किसीको भी धोखा देने की इच्छा भी ना हो 
आपका 
राजीव बोकरिया 
www.bokaariya.com 
 

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home