Wednesday, December 27, 2017



रीट्वीट का अर्थ न समझने वाले उल्लू दोस्तों को शीर साष्टांग दंडवत
आज कोई भी उल्लू दोस्तों को चिढ़ाने का तपाने का मजा लेने का मूड नहीं है
बाकि लोगो को सदर प्रणाम
शुभ प्रभात शुभ दिन
राजीव बोकरिया
www.bokaariya.com

Wednesday, December 20, 2017

सुप्रभात  गुड मॉर्निंग आपका दिन शुभ धनदायक जाए
आजका विचार
अपने नेता की तारीफ किया करो
लेकिन प्रतिस्पर्धी नेता की नीचता पूर्ण निंदा न करे
केवल तकदीर के बादशाह ही नेता बनते है
वैसे फूल टाइम कार्यकर्ता करके ही मरते है
मै आपको जो न्यूज़ वीडियो भेजता हूँ उसका कारण बेवजह लोग अपने दुकान या अपने कार्य की मार्केटिंग करने के बजाय
जो उल्लू को कभी मिले भी नहीं
जो नेता को ठीक से जाना भी नहीं
जो नेता के क्या लोचे  लफड़े है उसकी शहनिशा भी की नहीं
उसको भगवान तो मान लिया लेकिन दूसरे पार्टी वाले नेता कचरा करने के आपको यूज़ किया जा रहा है
यह ध्यान में रखे
राजीव बोकरिया
www.bokaariya.com

नॉट : कोई भी अपने केवल चमचो की सोचता है  कार्यकर्ता जिंदगीभर कार्यकर्त्ता है रह सकता है  

*राहुल ने 
शेर के राज्य में ही 
शेर को ललकारा  
भगाया  
गला बिठा दिया 
सर्कस तक करवा दी 
नानी याद दिला दिया
वह तकदीर की बाजी कुछ अजीब होती है
मोदी शाह के मतदार संघ में कांग्रेसी जीत गए
अपने गल्ली वाले को लोग अच्छे तरीके से जानते है
भले टीवी वाले कुछ भी बता दे
धूमल दोनो जगह हार गए
पानी में जहाज चले "पा शा देखो आज नया तमाशा*


Monday, December 18, 2017

पप्पू कांट डांस साला
पप्पू नाच नहीं सकता

लेकिन पप्पू ने भले भले ५६ मार खान को नचा दिया
गला सूखा दिया
आवाज तक बंद हो गयी थी
पप्पू  परम पूज्य हो गया 

Saturday, December 16, 2017

शुभ प्रभात,,,,भगवान् का एकाउंटिंग अभी कंप्यूटर से होता है 
हर भाषा से परिचित है,,, 
आपकी कोई भी भाषा हो आप कर्म आटोमेटिक रीड कर सकते ,वो समझ लेंगे...
उनका  wifi पूरी दुनिया में है...आपको कोई चार्ज नही लगेगा,,,ऑनलाइन क्रेडिट डेबिट हो जाता है 
भले ही आप कोई जुर्म करो लेकिन पकडे ना जाओ 
उधर आपका एफआईआर रजिस्टर हो जाता है 
केस बन जाता है 
चार्ज शीट भी बन जाता है 
वकील की जरूरत नहीं 
आर्गुमेंट नहीं होता 
सीधा साधा हिसाब करके जुर्म की सजा दे दी जाती है 
हां एक ही है आपके कुछ अच्छे कर्म की वजह से जुर्म की सजा को थोड़ा आगे धकेल सकते हो 
शुभ कर्म करो
धोखाधड़ी मत करो
हो सके तो ईमानदारी से धंधा करो वही सबसे बड़ा धर्म का काम है
अच्छा मन रखो बड़े विचार और आचरण में लाओ
बुरे कर्म मत करो
बुरा मत सोचो
आपका दिन आराम से बित जाए
राजीव बोकरिया
www.bokaariya.com 

Thursday, December 14, 2017

एक हार्दिक ने हार तक दिखाई दिला दी
सब लल्लू पंजू उल्लू सभी एक साथ १५० सीट्स ज्यादा भाजपा आएंगी करके बोल रहे है
उससे एक भी कम आयी तो हमारी हार होंगी। ...... यह "सं" पुत्र" जी कहा है  
आपको किसीको भी वोट दो
मशीन किसको बताती है
मशीन किसको पकड़ती है
वीवीपैट मशीन से निकल गयी पर्ची मशीन के अंदर ही गिरेंगी ??
१८ तारिख की किसके खाते में जमा बता देंगी

जय ईवीएम माता
सदा सुप्रसन्न रहे सदा सु प्रश्न रहे

Wednesday, December 13, 2017


आजका सुविचार
अपने खराब मूड के समय,
खराब मूड को बदलने के,
बहुत भक्त  मिलेंगें।
बस फेकू की फेकाफेक उजागर करते रहो
 मूड ऑटोमेटिकली एक तो भक्त की बकबक से फ्रेश  हो जायेगा
उल्लू लोगो को उनके आका की झूट या यु टर्न की यू टूब वीडियो बता दो या बात बता दो
बस आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं दिन भर साथ साठ साल साठ बार तो भी गिनवा देंगे
शुभम भवतु



Monday, December 11, 2017

कोई भी व्यक्ति अपने जन्मजाती से नीच नहीं होता
अपने कुकर्म
अपने कुविचार
अपने कुआचरण
कभी कभार अपनी अपनी मजबूरियोसे नीच बनने पे मजबूर हो जाता है
जभी भी मजबूरियइसे मजबूर होनेवाला आखिर मजबूत होकर ही निकलता है
सुप्रभात गुड मॉर्निंग
राजीव बोकरिया 

Saturday, December 9, 2017

"मतलब" बहुत " मतलबी " होता है...

"मतलब " निकल जाने के बाद हर रिश्ते को "मत लव " कर देता है.

यह "समय" भी कभी 'समय"पर नहीं आता

अगर वो सही, तो सभी अपने, वरना कोई नहीं.........
आपका समय भी समय पे आये वो भी बिना मतलब के
सुप्रभात गुड मॉर्निंग
राजीव बोकरिया 
www.bokaariya.com

Monday, December 4, 2017

वाह वाह
एक शहजादा
एक शेहजाद
एक शाहजादा


एक शहजादा होने लगा अध्यक्ष तो एक शहजाद को अच्छा नहीं लगा
लेकिन शाहजादा की पार्टी को ज्यादा ही बुरी तरह बात लग गयी

यह शहजादा ने शाहजादेकी पार्टी के नाक में दम कर दिया
अभी तो केवल एवं ईवीएम के सहारे नैया अडानी पोर्ट को ले जाए  

Wednesday, November 29, 2017

सोचकर समझकर किसी भी स्टॉक में  नया बाइंग करे  
उत्तरोत्तर आपके स्टॉक्स की रेट बढे प्रगति होवे  यही  सदिच्छा
राजीव बोकरिया
www.bokaariya.com 

Sunday, November 26, 2017

आज ची लयी भारी कॉमेंट 
वाचनात आलेली भारी कमेंट -
'त्यांनी ६० वर्षे देशाचे वाटोळ केले ...?
या.... शिवाय दूसरी काही नाही पक्के ??  ..
उत्तर : तुम्ही एवढे मट्ठ आहत की तुम्हाला ६० वर्षे  कळल सुधा नहीं  "*
हे सुधा या ३ वर्षात कळलं 😎😀
आज की शुभकामना
आपके लिए हुवे हर शेयर की किम्मत की "तरक्की" केवल १६००० गुना ही हो
कोई  ऑप्शन भी ना हो
'जय हो  जय जैसे भी जय ही हो "
राष्ट्रगीत का समारोप भी .....जय हे ...जय हे ...जय जय जय हे .....
RIGHT education at RIGHT age in RIGHT manner with RIGHT medium leads RIGHT path with RIGHT success with off course with RIGHT LUCK and RIGHT Talent .....RIGHT BRAIN RIGHT IQ

RIGHT share buying mood coming with RIGHT TIME and RIGHT money in pockets....


but it is always RIGHT comes by only birth ....RIGHT by birth ..

Friday, November 24, 2017

एक सीधा साधा सवाल
बुलेट किक मार् के स्टार्ट करनी होती तो अभी के २५-२६ इंची क़म्बर वाले बुलेट लेते थे क्या ??

Wednesday, November 22, 2017

आसाराम और रामरहीम जेल चले गए,
आसाराम के पुत्र को भी जेल में डाला और उसको जमानत भी मिल गयी। ..क्यों कैसे ? कायदे का राज है भाई किसीको भी मिल सकती जमानत।
....फिर आसाराम को पहले जेल में डाला उनको क्यों नहीं मिली जमानत ?
चलो बड़ा कायदे का न्याय प्रविष्ट प्रकरण है  

यह कई बाबा लोगो के पास अपर धन होता है  कोई पैर पडकर ५००-२००० का पूरा के पूरा बंडल भी नजराना पेश कर सकता है , करता  है, वो पैसा कोई बैंक खाते में डिपाजिट नहीं होता होगा।
वो ऐसा ही अलमारी से लेकर कही कही रखा जाता होगा।  ........
अभी बाबा को जेल में डालकर पुलिस या पुलिस भेस में कई लोग उनके आश्रम पे रेड करते है
पैसा लेकर छू मंतर हो गए तो वो कौन बताएगा ?? 
कोई कुछ बोल नहीं रहे।  बोलता नहीं  बकता नहीं  ना बक सकता है  ना बोल सकता है
मुश्किल घड़ी में देश में बाबा की संपत्ति का पूरा लेखा जोखा जो बन्दों ने रेड किए उनके के कंधे पर आया  है ??

उसमे से कितना पैसा पंचनामा होकर सरकार की तिजोरी में जमा हुवा ???  कोई बोल सकता है क्या ?? कोई बता सकता है क्या ??
..
😜😂

Tuesday, November 21, 2017

*"कि तुम मुझे पसंद करो या मुझसे नफरत, दोनो ही मेरे पक्ष में हैं।"* *"क्योंकि अगर तुम मुझको पसंद करते हो तो, मैं आपके दिल में हूँ,* *और अगर तुम मुझ से नफरत करते हो , तो मैं आपके दिमाग में हूं !!"* *"पर रहूंगा आप के पास ही*"

💫 हम बदलेंगे, युग बदलेगा 💫
लोग अक्सर कर्तव्य भूल जाते है 
भूल गया ऐसा बताते है 
जाने इतनी कोशिश करते है की में कैसा भूल गया 

लेकिन 
अधिकार अपेक्षा को कभी नहीं भूलते 
उसको याद करते रहते है 
रटते रहते है 
थिल्लर हो
या
चिल्लर
दोनों का आवाज ही ज्यादा आता है

लेकिन एक ही छिल्लर ने दुनिया में आवाज  करा दिया
किल्लर में निकल दिया सबको

Sunday, November 19, 2017



जहा इलेक्शन के लिए संसद का अधिवेशन आगे कर सकते है तो
थंड रद्द करके वापस बरसाती सीजन शुरू करने का सरकारी मानस है 
यह जो पद्मावती पद्मावती
किस के लिए
यह तो छूपावती
छूपावती
है

रफाल के  "गो"फोर्स  और शाह जाड़े के "जय" क लिए

छुपावती  घूमवती फिरावती बूमरैंग 

Thursday, November 16, 2017

खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.....सेंसेक्स  का पानी
वक़्त की बरसात है कि...
थमने का नाम नहीं ले रही
आज दिल कर रहा था, बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ,पर......
फिर सोचा, सेंसेक्स का तकाज़ा है, खुशियाँ मनायेगा कौन......
बचाएगा कौन 
संभालेगा कौन 
किम ट्रम्प का लड़ाई 
सेंसेक्स निफ़्टी की जुड़वाँ सिलाई 
ये प्यारे धीरे से छलांग लगा ये पानी ये पानी 
खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.....सेंसेक्स  का पानी

Wednesday, November 15, 2017

जमाना क्या कहेगा ये मत सोचो, 
कोई चव्वा
कोई समझकर
कोई ना समझकर
कोई लिहाजकर
कोई मक्कार
कोई टूकार
कोई मजबूर
कोई मजबूत
कोई स्वार्थ
कोई मतलब
बिना
जलसा करेंगे ???
जमाना क्या कहेगा ये मत सोचो, 
क्योंकि ज़माना बहुत अजीब हैं, 
नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं 
और
कामयाब लोगो से जलता हैं!  
छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर बड़ी रहमत...  
जीवन में "गुरु"जरुरी है.. "गुरुर" नही.ं


🌲🌷🌻🌻🌻🌼🌻🌻🌻🌷🌲
दगडाचं तर ठिक आहे हो
    थोडा शेंदुर फासला
        म्हणजे⚘
  " एकदाचा  झाला  देव  पण "⚘🌹
माणसाचे काय एवढे रंग बदलूँ शकतो
तर कुठल्या रंगाने
" माणुस " बनवता येईल ⚘

🌹 आपला दिवस सुख समाधनाने जावो  आवश्यक तेवढा पैसा अवश्य मिळावा  🌹
राजीव बोकरिया
समाधानामध्ये  सुखी जीवन
🌱🌻🌻🌱🌻🌻🌱🌻🌻🌱🌻🌻🌱
टीप : देवळात आता बायकांना  नऊ वारी साडी अणि पुरुषाना धोतरकुर्ता  टोपी  असल्यासच प्रवेश मिळेल असा बोर्ड लागु शकतो ??


Monday, November 13, 2017

सोच था 
पप्पूसोचा था 
पप्पू अपउल्लू ११११११ नी माँ के साथ डर कर इटली भाग जाऐगा
लेकिन ये क्या हुआ भाई अपनी माँ के साथ डर कर इटली भाग जाऐगा
लेकिन ये क्या हुआ भाई

Wednesday, November 8, 2017

good morning today's date is 9-11 .....nou do garah 
those understand hindi can easily know

any way 

jus do not trust the reports of cos....even audited reports ....have a look wheather co is really making huge profits or only showing in balnace sheets ......those who know accounts and audits system can easily manupulate the profits ....if a co makes 1000 cr profits and tax provision is only 10-20 crores .....that means it is great gamble......great bermuda trangle ....one has to be shellock homes ....james bond ......bahirji naik.........dont trust on .....just have open eye and try to see what is hiden behind this .....what is shown to public....just have a good profitable day.......no huge buying advised.....take care ...Rajiv Bokariya

Tuesday, November 7, 2017

सट्टा और सत्ता के बाद का का हाल .....
२०१४ में ईमानदारी के पैसे पूरे पैसे पैसे का हिसाब 
 आधार लिंक अकाउंट से २०१४ में लिए थे 
उस से फुल पेज जाहिराटबाजी कई दिनों तक 
सभी पपरवालो ने फ़ोकट में छापी होंगी ना 
सभी मीडिया चैनेलो ने भी फ़ोकट दिखाई होंगी भी 
अबकी बार। ....... बार बार दिखाया 
दूसरों को हम ज्ञान पेलेंगे ....एक दो रूपिये रेट बढे की  आंदोलन आंदोलन गाएँगे ।
सत्ता आने के बाद। .....देशभक्ति के लिए रेट का गुणगान करेंगे 
जब पाहिले सरकार बढाती तो उसको आंदोलन पे आंदोलन करके परेशां करते रहो बाद में 

अबकी बार ढोंगी  केवल मटक गटक बातक साधु की।   

Monday, November 6, 2017

साला एक बात समझ में नहीं आती
हमारे प्रधान प्रलोभन मंत्री जो बोलते है
गुजरात इतना विकसित राज्य है फिर भी
अनेक गुजराती मुंबई में क्या केवल धंधा करने आते है बस भी जाते है
कुछ जुगाड़ टेक्निक अभी तक विकसित नाम का समझने जैसे तो नहीं लगता
आज मेरे पास बंगला है, फिर भी बम्बई  
प्रोपर्टी है, 
पनामा है, 

पैराडाइज है....
फिर भी बम्बई से प्यारा कोई नहीं




भाजपा को शून्य से शिखर पर ले जाने वाले आडवाणी जी बनारस में अपनी बेटी के साथ 90 दीप जलाकर अपना 90 वे वा जन्मदिन मनाते हुए । 
जिस पार्टी का कोई नेता, सांसद, विधायक, पार्षद तक भी साथ नही है !! 

सभी डरे हुवे है ???

..... कोई  झोल बाहर ना आये और अडवाणी को जन्मदिन बधाई देने के जुर्म में कही हवालात में ना जाना पड़े. 

गोधरा से गंगा तक 
जैसी करनी वैसा फल, आज नही तो निश्चिन्त कल !!
हर राम मंदिर की ईट को पैसे देनेवाले एक एक ईट बजाकर ही लेंगे ना ?? 
देर जरूर हुवा है मगर अभी तक अंधेर नहीं 
टाइम जरूर आया 

Sunday, November 5, 2017

मक्कार धोकेबाज कभी चिढ़े हुवे  नजर नहीं आएंगे
प्यार से धोखा होता है
मीठा मीठा बोलकर ही कोई धोखा दे सकता है
आपसे तकरार करके कोई धोका नहीं दे सकता
जब विश्वास पैदा करेंगे तो भी विश्वास घात कर सकते है
मक्कार लोगो में वाणी की देन होती है 
प्यारसे चेहरा का आकर्षण हो सकता है
लाख टके की बात
अच्छे दोस्त और अच्छे विचार अच्छा कम्पनी के शेयर समझने की भी एक कला होती है
उसको प्राप्त करने में टाइम जरूर लग सकता है लेकिन एक बार पोर्टफोलियो या दिमाग में दिल में घूस गया तो कभी भूलता है नहीं
सुप्रभात आपके जीवन सफल ही सफल करता है
राजीव बोकरिया
www.bokaariya.com 
लाख टके की बात
अच्छे दोस्त और अच्छे विचार अच्छा कम्पनी के शेयर समझने की भी एक कला होती है
उसको प्राप्त करने में टाइम जरूर लग सकता है लेकिन एक बार पोर्टफोलियो या दिमाग में दिल में घूस गया तो कभी भूलता है नहीं
सुप्रभात आपके जीवन सफल ही सफल करता है
राजीव बोकरिया
www.bokaariya.com

Saturday, November 4, 2017

पॉइंट तो है बॉस

जिस देश में खुले में शौच ना करे ये जाहिरात करके लाखो करोडो की खैरात मीडिया को दी जाती वे क्या सही न्यूज़ जनता तक पहुचायेंगे ?
रही बात गस्त जीएसटी की टक्केवारी की
बहुत सारे देशो में १३-१४ % जीएसटी है वह मूलभूत सुविधा शिक्षण मेडिकल सब फ्री है यहाँ २८% तक जीएसटी लगाकर क्या  खुले में शौच ना करे ये प्रधानमंत्री की जाहिरात करके ही देखा जायेगा
केवल मोदी छोड़कर बाकि मंत्री संत्री कोई है ही नहीं क्या सरकार में ? इंडिया में ? भारत में ?
एक अकेला बाकि सभी  लिम्बु टिम्बु पकड़ेंगे क्या आप ?

Friday, November 3, 2017

अनेक बार ऐसा हुवा होंगे
आपका वोट पहले ही डाल दिया होंगा और आपको इस शुभ कार्य से मुक्त किया होगा
भले ही आप चाहे या ना चाहे मशीन किसीको यह वोट आपके सामने पकड़ता है और बाद में किसीको पकड़ता यह तो सब गेम है  ऐसा आपका मन बोलता है क्या ??

Wednesday, November 1, 2017

while doing big projects investments contracts.....one must see economically viability as well as astrologically physibility too 
it is a MUST and must be applied to marriage and engagement too 
जिंदगी के बड़े फैसले सोच समझकर ले 
कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट लेने के पहले उसका आर्थिक फायदा या तोटा की पूरी जांच कर ले 
ज्योतिषीय परामर्श करके ये प्रोजेक्ट वायबल होंगे या नहीं उसके अवश्य जाँच कर ले 
उसमे शादी और सगाई भी के बारे में  भी आवश्यक है   

Sunday, October 29, 2017

मत पूछो  कि मेरा क्या है; मुझे क्या करना है 
मोहब्बत की छोटी सी दुकान है नफरत के बाजार में!
बास किसी को छोटा सा चिमटा लेकर मेरे उपस्थिति की याद दिलाता रहता हूँ
किसीको अच्छा लगता है  किसीको गुस्सा भी आता है 
बास गुस्सा आया की समझ जाता हूँ 
वाहट्सएप्प का मेसेज पढ़ा भी जाता है 

न जाने  भगवान् जाने  
  कौन जाने कब कोंनसी पार्टी बदलेगा 
अपना उल्लू सीधा करेगा  
अपने स्वार्थ के लिए न जाने कितनो को बदनाम भी करेगा 
कभी किसीका चमचा इन चीफ 
कभी चमचा इन चीट 
कभी चमचा इन थीफ 
मतलबी के मतलबी प्यादे कभी इस डोर पे कभी उस डोर पे 
आज इस पार्टी में कल उस पार्टी में 
आज अंदर से एक पार्टी में दिखावे में दूसरी पार्टी में 
आज मनसे एक पार्टी दिखावे एक पार्टी से और उल्लू सीधा करेगा किसी और पार्टी से 
सो पार्टी ही पार्टी   

अपना मतलब हमेशा प्राथमिक होता है 
तुम और हम तो एक ही पार्टी वाले रहेंगे

पार्टी ना गिलास वाली 
न ग्लास वाली 
न खल्लास वाली 
एक ही पार्टी झक्कास दोस्तोकी पार्टी 
अवकाश  सावकाश विनापाश  ओनली झक्कास दोस्ती एंड फर्स्ट क्लास  

दिल की एक ही कंडीशन 
जिसमे नहीं किसी को परमिशन 
आप जैसे दोस्तों को केवल एडमिशन 
वो भी बिना डोनेशन जस्ट मेन्टेन गुड रिलेशन 




Saturday, October 28, 2017

आजकल के लड़को के हेयर कट दाढ़ी और स्टाइल देखकर सत्ययुग में ऋषि मुनि का साथ होने का एहसास जरूर होता है

और पूना के बुर्खाधारी औरतो को देखकर लगता कही कश्मीर की औरत रंगीले  बुरखे स्कार्फ पहनकर कही गलत जगह तो हम नहीं पहुंचे ऐसा खतरनाक एहसास होता है

Friday, October 27, 2017

वो दिन कितने अच्छे थे
जब भक्त ही  नहीं थे
सभी ख़ुशी प्यार से बोलते थे कोई
चिढ़ाने के मूड में बहुत कम होता था
आजकल भक्तो को  चिढ़ाने का आसान काम है
 खूब मजे करो
खूब चिढ़ावो
लेकिन मत भूलो की वे भी
अपने ही है
अपने ही रहेंगे !!!
🍂  शुभ सकाळ 🍂

 पूर्वीचा काळ बाबा
खरंच होता चांगला
साधे घरं साधी माणसं
कुठे होते भक्त कुठे होती भक्ताची भक्ताभुगति कुठे होती  भक्तीची भंगार फॉरवर्ड्स ?
विनाकारण  बिना मतलब के करने वाली चमचा और अंध भक्ती केवल अनुमान पै किसी एक  करनेवाले टिका टिप्पणियों को  मेरा विरोध है
जिस भी नेता या पार्टी का जाहीरनामा वचननामा पूर्ति की मनीषा देखे  उसका पूर्व इतिहास और चालू १-२ साल का प्रतिबद्ध कार्यकर्म देखकर उचित सपोर्ट करे
बिना मतलब किसी के चरित्र  व्यव्हार पे कीचड़ उछलकर अपने उल्लू सीधा करना कितने दिन तक कर सकते हो
जहा सद्दाम हिटलर गदाफी सिकंदर मुसोलिनी से लेकर अनेक वीर का हिसाब नेपोलियन जैसा होता है भुट्टो जैसा होता है तो बुरे कर्मो का क्रेडिट डेबिट इधर ही होता है जीएसटी के साथ। ...... 

Thursday, October 26, 2017

एक जबरदस्त उलझन  
कोई सुलझा सकता हो तो बताना
यह जो भक्त है उनको को दिया खिलाया जाता है ??
भोग के रूप मे भक्तो को खिलाया जाता है ??😁
फल चढाया जाता है ?😁
प्रसाद के रूप मे बॉंटा जाता है?? 😁
रूपया,पैसा,सोना और चॉंदी चढाया जाता है तो उसे भक्तो मे बॉंटा जाता है ? 😂😂
कोई अच्छा सा तर्क दे 😊